फिल्म प्रीमियर पर हुआ स्वर्गीय 'श्रीदेवी' का सपना पूरा! - ajith kumar
मुंबई: वेटेरन एक्टर श्रीदेवी के पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी उनकी डेब्यू तमिल फिल्म 'नेरकोंडा पारवाई' का प्रीमियर सिंगापुर में मंगलवार को हुआ. इस मौके पर बोनी ने अपनी पत्नी और बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद करते हुए उनके सपने को पूरा करने की बात कही...