हर दिल अजीज ऋषि कपूर के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड, दी भावुक श्रद्धांजलि - ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड गमगीन
जिंदा दिल, बेबाक, गर्मजोशी से भरे, बचपना, समझदारी और मोहब्बत... अभिनय के अलावा ऋषि कपूर की शख्सियत के इन पहलुओं को हर कोई जानता है. उनके हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले जाने से फैंस और परिवार समेत पूरे बॉलीवुड पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यारे चिंटू जी को श्रद्धांजलि दी.