Spotted : वरुण-सारा पहुंचे डबिंग स्टूडियो, मलाइका योगा स्टूडियो के बाहर आईं नजर - बॉलीवुड सेलेब्स स्पॉट
मुंबईः आज पैपराजी के कैमरे में कई बॉलीवुड सितारों कैद हुए. जिनमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, और अभिनेता सैफ अली खान, वरुण धवन समेत निर्माता बोनी कपूर भी शामिल थे. इन सेलेब्स को शहर में अलग-अलग जगहों पर अपने कूल और फैशनेबल अवतार में देखा गया.