ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड 2 विवाद: एकता के खिलाफ भाजपा नेत्री ने दिया जयपुर के पुलिस थाने में परिवाद - भाजपा नेत्री एकता कपूर जयपुर के पुलिस थाने में परिवाद
जयपुर: मशहूर टीवी सीरियल निर्देशक एकता कपूर द्वारा हाल ही में बनाई गई वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स अनसेंसर्ड 2' विवादों में है. भाजपा नेत्री आंचल अवाना ने एकता कपूर के खिलाफ जयपुर के भट्टा बस्ती पुलिस थाने में परिवाद दिया है. अवाना का आरोप है कि वेब सीरीज में फौजी परिवार की महिलाओं के चरित्र को लेकर गलत तरीके से फिल्मांकन किया गया है जिसके कारण समाज के सभी वर्गों में रोष है.
Last Updated : Jun 7, 2020, 6:20 PM IST