देखें बिग बॉस 15 के घर के अंदर की एक झलक, जंगल थीम पर बना है घर का कोना-कोना - रियलिटी शो बिग बॉस 15
मुंबई:सुपरस्टार सलमान खान का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 15 आज से शुरू होने वाला है. इस बार शोकी जंगल थीम है और इसी के हिसाब से घर को डिजाइन किया गया है. शो के शुरूहोने से पहले बिग बॉस के घर के अंदर का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. जिसे हमेशा की तरह इससाल भी फिल्ममेकर ओमंगकुमार ने डिजाइन किया है