'भूतः द हॉन्टेड शिप' ट्रेलर लॉन्च में विक्की ने हॉरर डेब्यू का साझा किया अनुभव - भूत द हॉन्टेड शिप ट्रेलर रिलीज
मुंबईः सोमवार को फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी आगामी हॉरर फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के लीड स्टार विक्की कौशल और करण जौहर समेत अन्य निर्माता भी मौजूद थे. आगामी फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए 'राजी' अभिनेता ने 'भूत...' में काम करने के अपने अनुभव को उत्सुकता के साथ साझा किया.
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:37 AM IST
TAGGED:
भूत द हॉन्टेड शिप ट्रेलर रिलीज