भाभी जी घर पर हैं: विभूती जी को बदतमीजी करना सिखा रही हैं अनीता भाभी - भाभी जी घर पर हैं लोकेशन अपडेट
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अनीता भाभी अपने पति विभूती जी को सब के साथ बदतमीजी से पेश आने के लिए कह रही हैं. क्योंकि इससे उन्हें मिलने वाला है पैसा. सब लोग एक दूसरे से कर रहे हैं बदतमीजी. इसी के साथ अनीता भाभी ने अपनी सास से भी किया है बुरा बर्ताव. लेकिन ऐसा क्यों कर रहे हैं सब. इसकी वजह क्या है. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 29, 2020, 1:01 AM IST