भाभी जी घर पर हैं: चिक-चॉक कंपनी निकली फ्रॉड, तिवारी जी को लगा झटका
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल भाभी जी घर पर हैं में आज सभी को लगा है बड़ा झटका. दरअसल पिछले कई दिनों से सभी चिक-चॉक पर अपने वीडियोज बनाने में लगे हुए थे और पैसा कमाना चाह रहे थे. लेकिन तभी पता चला कि चिक-चॉक कंपनी निकली फ्रॉड और सभी के पैसे लेकर भाग गई है. ऐसे में सभी को लगा गहरा झटका और सबसे ज्यादा सदमा तो पहुंचा तिवारी जी को. अब क्यों..चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...