Balveer Return: विवान का रूप बदलकर दुबा-दुबा ने की घर में एंट्री - balveer serial update
मुंबई: छोटे पर्दे के चर्चित सीरियल 'बालवीर रिटर्न' में दुबा दुबा ने चल दी है नई चाल, जिससे बालवीर को भी हो गई है कंफ्यूजन. जी हां, दरअसल दुबा दुबा ने ले लिया विवान का रूप और कर ली है घर में एंट्री. अब क्यों और कैसे हुआ ये सब? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में....