बाफ्टा रेड कार्पेट : प्रियंका चोपड़ा को अपने काम से है प्यार
रविवार को बाफ्टा अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जब दुनिया महामारी से जुझ रही है तब फिल्मों ने लोगों का मनोरंजन करने और सकारात्मक रहने में मदद की.