Public Review: 'बागी 3' में टाइगर का एक्शन देख फैंस हुए हैरान - पब्लिक रिव्यू
मुंबईः टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर 'बागी 3' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और उसे दर्शकों के मिले-जुले रिव्यूज मिल रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि फिल्म में कहानी की कमी है लेकिन बाकियों को डांस सॉन्ग पसंद आए. इन सबमें टाइगर का एक्शन सभी के लिए सबसे बेहतरीन अनुभव था, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. अहमद खान का निर्देशन और संतना कृष्णन रविचंद्रन की सिनेमेटोग्राफी लोगों को पसंद आई.