Exclusive: 'बाला' को लेकर आयुष्मान खुराना ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - आयुष्मान खुराना ईटीवी भारत
मुंबई: 'आर्टिकल15' और 'ड्रीम गर्ल' की शानदार सफलता के बाद, आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म 'बाला' के साथ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. 'बाला' में गंजेपन की समस्या से पीड़ित व्यक्ति के किरदार में नजर आने वाले एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में अभिनेता ने अपनी को-स्टार यामी गौतम के साथ ईटीवी भारत से खास मुलाकात की. इस एक्सक्लूसिव बातचीत में दोनों सितारे अपनी आगामी फिल्म 'बाला' से जुड़ी कई जानकारियां साझा करते नजर आए.