पंगा की सफलता के बाद बोलीं अश्विनी, कंगना की बायोपिक बनाना पसंद करूंगी - अश्विनी अय्यर तिवारी पंगा सक्सेस
मुंबई: कंगना रनौत अभिनीत फिल्म पंगा बीते दिनों ही रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कंगना की एक्टिंग को भी खासा पंसद किया जा रहा है. पंगा को निर्देशित किया है डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने. फिल्म को मिल रही सफलता से निर्देशक बेहद खुश हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म की कास्टिंग, स्टोरी लाइन और कंगना के साथ अपनी बॉन्डिंग जैसे कई विषयों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर मौका मिलता है तो वह कंगना की बायोपिक को जरूर बनाएंगी.
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:22 PM IST