रश्मि देसाई को प्रपोज कर सकता था : अरहान खान - अरहान खान
मुंबई : बिग बॉस 13 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले एक्टर अरहान खान पिछले वीकेंड शो से बाहर हो गये. वहीं, वो शो में रश्मि देसाई के लिए एक फिर जाना चाहते हैं. हाल ही में, उन्होंने शो को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने रश्मि के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया.