जब एआर रहमान को लगा था विधु विनोद चोपड़ा से डर! - AR Rahman story of working with vidhu vinod chopra
मुंबईः शिकारा ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान. संगीतकार ने फिल्म में काम करने के पीछे की रोचक कहानी बताते हुए खुलासा किया कि पहली बार में उन्हें विधु विनोद चोपड़ा से डर लगा था. कंपोजर ने बच्चों के रहने के लिए बेहतर जगह बनाने की बात भी कही. देखिए क्या है पूरी कहानी...