'अंतर्व्यथा' की कास्ट पहुंची जयपुर, किया फिल्म का प्रमोशन - जयपुर में अंतर्व्यथा फिल्म प्रमोशन
जयपुरः अभिनेता हेमंत पांडे और अभिनेत्री वीना चौधरी स्टारर क्रिटकली अकलेम्ड फिल्म 'अंतर्व्यथा' अगले साल 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची पिंक सिटी जयपुर. फिल्म के निर्देशक एवं अभिनेता ने छोटे स्केल पर बनने वाली फिल्मों की बॉलीवुड में स्थिति को लेकर भी मीडिया से बातचीत की. फिल्म इंसान के भीतर अच्छे-बुरे की लड़ाई पर आधारित है.