करीना के घर दिवाली का जश्न मनाने पहुंची बेस्ट फ्रेंड मलाइका और अमृता अरोड़ा - करीना कपूर दिवाली पार्टी
मुंबई: बॉलीवुड के सैफीना कहे जाने वाले सैफ और करीना भी दिवाली का जश्न मनाते नजर आए. इस मौके पर करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता और मलाइका अरोड़ा भी दिवाली सेलिब्रेट करने 'बेबो' के घर पहुंची. चलिए नजर डालते हैं सभी के दिलकश अंदाज पर...