दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

अमिताभ के साथ 'GoodBye' करेंगी रश्मिका मंदाना, शुरू हुई फ‍िल्‍म की शूटिंग - अमिताभ बच्‍चन

By

Published : Oct 3, 2021, 10:32 PM IST

मुंबई: बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्‍म 'गुडबाय' (Goodbye) की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गयी है. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे इसमें अमिताभ बच्चन के साथ साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना एक साथ नजर आएंगी. मुंबई में आज फिल्म का महुराट शॉट शूट किया गया है. रश्मिका ने आज से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, वहीं बिग बी रव‍िवार से यानी 4 अप्रैल से शूटिंग का हिस्सा बनेंगे. 'गुडबाय' के साथ विकास बहल और एकता कपूर फिर से एक साथ आ रहे है, जो इससे पहले 'लुटेरा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों के ल‍िए साथ आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details