'अल्लाह वे' दिल को सुकून देने वाला गाना है: जस्सी गिल - जस्सी गिल अल्लाह वे प्रमोशन
मुंबई: बॉलीवुड के कई गानों को अपनी आवाज से सजा चुके मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल का नया गाना 'अल्लाह वे' रिलीज हो चुका है. जो बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने को म्यूजिक दिया है सनी विक ने और इसके अल्फाज लिखे हैं राज फतेहपुर ने. हाल ही में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जस्सी ने गाने से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं. आप भी देखिए सिंगर से खास मुलाकात...