'कलंक' का प्रमोशन करते नज़र आए आलिया. वरूण और सोनाक्षी, बर्थडे में जाती स्पॉट हुई जाह्नवी कपूर - kiara advani
एक तरफ जहां करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन के दौरान आलिया, वरुण और सोनाक्षी अपने मस्तमौला अंदाज में नजर आए. तो वहीं कियारा आडवाणी और जाह्नवी कपूर भी दिलकश अंदाज में स्पॉट की गईं.