'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में यासमीन के सामने आया जफर का सच - Jasmine And Aladdin
मुंबई: टीवी सीरियल 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में आज शहजादी यासमीन के सामने आ चुका है जफर का सच. क्योंकि यासमीन ने सारी बातों के पीछे अलादीन को जिम्मेदार ठहराया था और अब सच्चाई जानकर वह खुद को अलादीन की बुरी हालत का जिम्मेदार मान रही हैं. वह यह जानकर काफी दुखी हैं कि उन्होंने अलादीन को खो दिया. अब क्या है यह पूरा माजरा...चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...