'अलादीन' में अली ने दी जफर को मात तो 'कुल्फी' में विक्रम ने की भोला की बेइज्जती - serial show update
मुंबई: टीवी शो 'अलादीन...नाम तो सुना होगा' में जफर ने उस दीवार को तोड़ दिया है जिसमें उसने अली को चुनवाया था, लेकिन वह यह देखकर हैरान है कि वहां अली का कंकाल मौजूद है. वहीं 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में विक्रम ने भोला की बेइज्जती कर दी है जिसके बाद वह रोता हुआ क्लास से भाग गया है. अब क्या है यह माजरा..चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...