Aap Ke Aajane se: साहिल और वेदिका के बीच खुशनुमा पल...
मुंबई: छोटे पर्दे के पसंदीदा शो 'आप के आजाने से' में साहिल और वेदिका के बीच चल रहा है रोमांस. दरअसल, काफी दिन बाद साहिल को देख वेदिका इमोशनल होकर उसे गले लगाती दिख रही हैं तो वहीं साहिल भी प्यार से वेदिका को अंगूर खिलाते नज़र आ रहे हैं. लेकिन यह सब हुआ कैसे? चलिए जानते....