मैं नहीं चाहता कि मुझे राज कपूर के पोते के रूप में जाना जाए : आदर जैन - आदर जैन कपूर परिवार के होने का दबाव
दिग्गज अभिनेता राजकपूर के पोते और उनकी बेटी रीमा जैन के बेटे व अभिनेता आदर जैन का कहना है कि उन पर कपूर परिवार या जैन परिवार का हिस्सा होने का कोई दबाव नहीं है. आदर का कहना है कि वह समझते हैं कि उनके परिवार ने बहुत कुछ हासिल किया है और वे पिछले 75 वर्षो से अपना योगदान दे रहे हैं और परिवार ने जो भी हासिल किया है उस पर उन्हें बहुत गर्व है ,लेकिन साथ में आदर नही चाहते हैं कि उन्हें राजकपूर के पोते के रूप में जाना जाए , वह अपनी अलग पहचान बनाना चाहतें हैं.
TAGGED:
आदर जैन राज कपूर के पोते ट