सांगली की एक लड़की ने माइकल जैक्सन की बर्थ एनिवर्सरी पर खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि - Michael Jackson
सांगली - सांगली की एक लड़की किरण होलकर ने माइकल जैक्सन को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर खास अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की. किरण ने जैक्सन के गानों पर लगातार 2 घंटे तक प्रदर्शन किया. शो का आयोजन सांगली के 'पाटकर भवन' में किया गया है. सांगली में जन्मी किरण माइकल जैक्सन की बहुत बड़ी फैन हैं. वह मानती हैं कि माइकल जैक्सन में एक अलग ऊर्जा थी. इस कोरोना महामारी में हमें उस प्रकार की ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है. किरण ने अपना प्रदर्शन सभी कोरोना वायरस योद्धाओं को समर्पित किया.