साक्षी प्रधान ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात (पार्ट- 1) - MTV Splitsvilla
मुंबई: एक्टिंग, मॉडलिंग और ट्रैवल शो को होस्ट करने से लेकर साक्षी प्रधान को कई कामों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है. टीनएज में ही एमटीवी स्प्लिट्सविला जीतने के बाद से उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है. हाल ही में साक्षी ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात की और अपने करियर, फिटनेस से लेकर उनके जीवन की कई बातों को साझा किया.