'बच के रहिएगा सलमान', अब निशा के हाथ में है गुलेल! - anil kapoor
मुंबई: सोमवार को म्यूजिकल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हम आपके हैं कौन के 25 साल पूरे हो गए. फिल्म की लीड एक्ट्रेस धक धक गर्ल माधुरी ने अपने टवीटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए फिल्म की सिल्वर जुबली को बड़े ही अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया...