SDRF ने अलकनंदा तट पर फंसी गाय का किया रेस्क्यू - Police rescue cow trapped on banks of Alaknanda River
पीपलकोटी क्षेत्र में बीते 3 दिनों से अलकनंदा नदी के तट पर एक गाय फंसी गई थी जिसे बुधवार को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से क्रेन की मदद से गाय का रेस्क्यू किया. पुलिस के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. बता दें कि, 22 फरवरी को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पीपलकोटी के समीप कोडिया के पास एक गाय अलकनंदा नदी के किनारे 150 मीटर नीचे 3 दिन से फंसी है और सामने चट्टान होने के कारण गाय ऊपर नहीं आ पा रही है. इसके बाद बुधवार को चौकी पीपलकोटी की टीम व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य करते हुए क्रेन की सहायता से 8-9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नदी किनारे से सकुशल बाहर निकाला. गाय को पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST