शिवसागर जलाशय में तैरते सांभर का देखें वीडियो - महाराष्ट्र का कोयना बांध सांभर
महाराष्ट्र के कोयना बांध के शिवसागर जलाशय में तैरते सांभर (SAMBAR) का एक वीडियो सामने आया है. पर्यटकों ने इसे कैमरे में कैद किया है. दरअसल कुछ पर्यटक और ट्रैकर्स कोयना (Koyna) जलाशय में वसोटा किले की तरफ नाव (बोट) से जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें ये सांभर शिवसागर जलाशय के एक तरफ से दूसरी तरफ तैरता हुआ दिखाई दिया. जंगली जानवरों द्वारा शिकार किए जाने का खतरा होने पर जान बचाने के लिए सांभर पानी में शरण लेता है. यह अधिक समय तक पानी में रह सकता है. यह तेजी से तैर सकता है. गौरतलब है कि सतारा जिले में कोयना नदी पर बांध बनाया गया है. इससे एक बड़ा जलाशय बन गया है, जिसे शिवसागर सरोवर नाम से जाना जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST