यूक्रेन से ग्वालियर लौटी आफरीन, घरवालों ने ली राहत की सांस - यूक्रेन से ग्वालियर लौटी आफरीन
रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है जिससे युद्ध के बीच वहां भारत के सैकड़ों छात्र फंस गए हैं. विशेष विमानों से कुछ लोगों को यूक्रेन से भारत लाया गया, जिनमें ग्वालियर की रहने वाली आफरीन भी शामिल थीं. (Afreen Khan returned to Gwalior from Ukraine)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST