मेट्रो स्टेशन पर रेलिंग में फंसी 8 साल की बच्ची, CISF ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - CISF के जवानों ने बचाई बच्ची की जान
दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आठ साल की बच्ची खेलते-खेलते मेट्रो स्टेशन के रेलिंग तक पहुंच गई, जिसके बाद बच्ची के साथ-साथ उसके परिजन भी बेहद डर गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद CISF के जवान ने उसका रेस्क्यू किया. आप देख सकते हैं कि कैसे बच्ची बिल्डिंग के पतली सी रेलिंग पर पहुंच जाती है. अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर बच्ची इस पतली दीवार पर चढ़ी कैसे ? क्योंकि अगर आर गौर से देखें तो न तो दीवार की रेलिंग के दूसरी तरफ जगह है और न ही दीवार के इस तरफ जगह है, फिर बच्ची वहां तक कैसे पहुंची ? जवान जब बच्ची का रेस्क्यू कर रहे थे उस दौरान वहां मौजूद व्यक्तियों ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST