दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Indian Rail Kavach ATP : 'आत्मनिर्भर भारत' की तकनीक, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम - kavach train protection

By

Published : Mar 4, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम (एटीपी) कवच के कारण रेल दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्र सरकार इस तकनीक के निर्यात पर भी विचार करेगी. उन्होंने कवच के सफल ट्रायल के बाद समझाया कि रेल में कवच सिस्टम कैसे काम करेगा. उन्होंने बताया कि सरकार इस शानदार टेक्नोलॉजी को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू करेगी. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि कवच एटीपी सिस्टम के लिए बजट 2022 में दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आने वाले दिनों में भारतीय रेल के पूरे नेटवर्क में कवच सिस्टम को क्रियान्वित किया जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल मंत्री ने पीठ थपथपाकर कवच के सफल ट्रायल पर इंजीनियर और चालकों को बधाई भी दी. रेल मंत्री वैष्णव ने इस तकनीक को भारत में बना भारत का कवच (#BharatKaKavach) लिखकर ट्वीट भी किया. उन्होंने बताया कि कवच एसआईएल चार प्रमाणित तकनीक है जो सर्वोच्च सेफ्टी लेवल (KAVACH SIL 4 certified highest safety level) है. बता दें कि कवच विकसित करने की शुरुआत साल 2013-14 में हुई थी. तेलंगाना के लिंगमपल्ली से कर्नाटक के बीदर तक जाने वाली रेलवे लाइन पर 250 किलोमीटर में इसका परीक्षण किया गया था. 2015-16 में पहली बार पैसेंजर ट्रेन में कवच का ट्रायल किया गया था. फरवरी, 2021 के बजट में कवच के लिए प्रावधान किए गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details