AAP ने दिल्ली में गली-गली शराब बेची, इसलिए पंजाब में जीती : भाजपा नेता - आम आदमी पार्टी
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है. चार राज्यों में नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं. केवल पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे है. इसकी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शराब गली-गली में बेचने की महारत हासिल की है, उसको पंजाब के लोगों ने सराहा है क्योंकि पंजाब में नशे का बहुत ज्यादा कारोबार है. विज ने कहा कि 'आप' की जीत से पंजाब की हालत खराब होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST