punjab Congress MP Sadique song : सीएम चन्नी कांग्रेस सांसद सादिक की गायिकी पर झूमे - punjab Congress MP sadiq song
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में व्यस्त हैं. प्रचार के बीच कुछ ऐसी वीडियो भी सामने आ रही है, जहां मंत्री-विधायक दिन भर की भागदौड़ के बाद थकान मिटाने के लिए गीत-संगीत का आनंद लेते दिख जाते हैं. ताजा घटनाक्रम में सीएम चन्नी बरनाला में गायिकी का आनंद लेते देखे गए. मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) फरीदकोट से कांग्रेस सांसद मुहम्मद सादिक (Faridkot Congress MP Mohammad Sadique) के गीतों का आनंद लेते दिखे. बता दें कि सांसद मुहम्मद सादिक लोक गायक के रूप में भी लोकप्रिय हैं. बरनाला के वीडियो में मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के साथ कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा (barnala channi dipendra hooda) भी नजर आ रहे हैं. मुहम्मद सादिक के गाने पर तालियां बजाते सीएम चन्नी ने लोगों से बदलाव के लिए वोट की अपील भी की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST