बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा - Ujjain Mahakaleshwar Temple
प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा रविवार को मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन (robert vadra visit ujjain mp) पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद वाड्रा ने अंगारेश्वर मंदिर में भी पूजा की, जहां उन्होंने 20 मिनिट तक पूजन अर्चन किया. इस दौरान वाड्रा के साथ नागदा से कांग्रेस के विधायक दिलीप गुर्जर और अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. वाड्रा ने महाकालेश्वर मंदिर (robert vadra worshipes Mahakaleshwar) विस्तारीकरण को लेकर कहा कि हमारी सरकार के कारण काम दिख रहा है, वहीं उन्होंने महंगाई को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए वाड्रा ने कहा कि महाकाल मंदिर में आज जो कुछ भी विकास दिख रहा है, वो कांग्रेस सरकार का किया हुआ है. बीजेपी की सरकार ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि यहां देश भर से लोग आते हैं इसलिए मंदिर में और विकास होना चाहिए. इस दौरान वाड्रा ने केंद्र सरकार पर भी निशाने साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी और महंगाई बढ़ाएगी, क्योंकि ये लोग अपने बारे में सोचते हैं, आम लोगो के बारे में नहीं सोचेंगे. वाड्रा ने ये भी बताया कि आज महाकाल भगवान से उन्होंने प्रार्थना की है कि देश आगे बढ़े और प्रगति हो. उन्होंने कोविड के लिए भगवान महाकाल से प्रार्थना की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST