Positive Bharat Podcast: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कुछ इस तरह जीता था लोगों का दिल... - etv bharat delhi podcast
कोलकाता का प्रसिद्ध प्रेसीडेंसी कॉलेज, जहां से पढ़कर न जाने कितने प्रसिद्ध कलाकार, लेखक, वैज्ञानिक, राजनीतिज्ञ और दार्शनिक निकले और दुनिया भर में देश का नाम रोशन (Positive Bharat Podcast) किया. इन्हीं में शामिल है एक ऐसा नाम, जिसने अपनी देशभक्ती, सादगी, सेवा, और त्याग से लोगों के दिलों में जगह बनाई और देश के पहले राष्ट्रपति बने. हम बात कर रहे हैं 'बिहार के गांधी' कहे जाने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद की. तो आइये सुनते है डॉ. राजेंद्र प्रसाद के कुछ मशहूर किस्से...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST