दबंगों ने पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मी को पीटा - petrol pump employee beaten up by goon
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर दबंगों ने वाहन में पेट्रोल डलवाया और जब कर्मी ने उनसे पैसे मांगे तो उसकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. पेट्रोल पंप मालिक ने जब कर्मी की पिटाई का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें भी मारने की धमकी दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया गया कि पेट्रोल पंप पर ही दबंग वैगन आर कार छोड़ कर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया. इधर, पीड़ित कर्मी की ओर से सदर कोतवाली में तहरीर दी गई है. घटना सदर कोतवाली के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग स्थित नयारा पेट्रोल पंप की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST