Watch : पहलवान अंतिम पंघाल ने बजरंग और विनेश को "ट्रायल छूट" के विरोध में किया प्रदर्शन - डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह
हरियाणा : राज्य के हिसार में एशियाई खेलों के ट्रायल से बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को छूट देने के आईओए एड-हॉक पैनल के फैसले के विरोध में बुधवार को जूनियर विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल समेत राष्ट्रीय स्तर के कई पहलवानों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पहलवानों में पंघाल सहित बजरंग की श्रेणी में मुकाबला करने वाले विशाल कालीरमन के परिवार के सदस्य भी शामिल रहे. इन्होंने हिसार के छोटू राम चौक पर एकत्र होकर मांग की कि सभी वर्गों में ट्रायल कराए जाएं. 19 साल की अंतिम ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ नई दिल्ली के धरने में बजरंग और विनेश का समर्थन करने के बाद वो खुद को ठगा महसूस कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि युवा पहलवानों से शीर्ष पहलवान बनने का मौका छीना जा रहा है, जो उनका अधिकार है. पहलवान अंतिम पंघाल के पहले कोचों में से एक लिली सिसई ने कहा कि अगर छूट वापस नहीं ली गई तो वो दिल्ली के आईजी स्टेडियम में "धरना" देंगे. जहां 22-23 जुलाई को ट्रायल होना है. टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे. निवर्तमान डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ नई दिल्ली के जंतर मंतर पर महीने भर चले पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.
खेल की खबरें पढ़ें : |