युवक का स्टंट करना पड़ा भारी, उफनाई नदी में हुआ लापता - नदी में कूदा युवक लापता मालेगांव
महाराष्ट्र के मालेगांव में युवक स्टंट करते हुए गिरणा नदी में कूद गया जिसके बाद से वह लापता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, अभी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. नदी में कूदने वाले व्यक्ति का नाम नईम आमीन बताया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में बारिश के चलते गिरणा और मौसम नदी इस समय उफान पर हैं जिसे देखने के लिए लोग यहां पुल पर पहुंच रहे हैं, और सेल्फी ले रहे हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना की संभावना बढ़ती जा रही है. वहीं लोगों द्वारा यहां स्थित पुल पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाने की भी बात की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST