कर्नाटक के युवक ने चॉक के टुकड़ों से बनाया राम मंदिर का मॉडल, देखें वीडियो - 1200 चॉक टुकड़ों राम मंदिर मॉडल
Published : Jan 18, 2024, 8:41 AM IST
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के होन्नावारा के एक युवक ने 1200 चॉक के टुकड़ों से राम मंदिर का मॉडल बनाया है. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कलाकार प्रदीप नाइक चंद्रकला और मंजुनाथ नाइक के पुत्र हैं. उन्हें बचपन से ही विभिन्न कलाओं में रुचि रही है और वे पेंटिंग, तबला, संगीत, चॉक पीस कला जैसे कई क्षेत्रों में प्रदर्शन करते रहे हैं. कलाकर ने 25 दिनों की अवधि में 250 घंटे से अधिक के निरंतर प्रयास के परिणामस्वरूप भव्य श्री राम मंदिर कलाकृति का निर्माण किया. कलाकार प्रदीप नाइका 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के दिन गेरुसोप्पा के श्री गुटिकन्निका परमेश्वरी मंदिर में माता-पिता और वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में अपनी कला का अनावरण करेंगे.