दिल्ली

delhi

Badminton Championships 2023

ETV Bharat / videos

Watch : बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का समापन, जानें कौनसी टीम हुई सिलेक्ट - गुजरात राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच

By

Published : Jul 31, 2023, 10:08 PM IST

गुजरात : योनेक्स सनराइज गुजरात राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का फाइनल रविवार को संपन्न हो गया. आगामी वेस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए राज्य की टीम की घोषणा की गई. चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दल का चयन किया गया. चयन समिति के सदस्य अनुज गुप्ता ने गुजरात दल के चयन के संबंध में जानकारी दी. चयन समिति सदस्य अनुज गुप्ता ने कहा कि अभी सेलेक्शन एक पॉइंट सिस्टम एक गाइडलाइंस बनाई हुई है. जिसके बेसिस पर सभी पॉइंट्स को लेकर के सेलेक्शन होता है. जिसमें हमने कुल 22 खिलाडियों को सेलेक्ट किया है. जिसमें से मेन में सात खिलाड़ी हैं और महिला में सात खिलाड़ी, बॉयज में चार और गर्ल्स में चार खिलाड़ी हैं. कुल 22 खिलाड़ी हमने सेलेक्ट किए हैं. योनेक्स सनराइज गुजरात स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में 307 खिलाड़ियों और 298 मैचों की भागीदारी देखी गई. 25 जुलाई से 30 जुलाई तक गुजरात के आनंद में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष एकल फाइनल में अनुपम अकोलकर विजयी हुए. जबकि ऐशानी तिवारी ने महिला एकल का खिताब जीता.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details