Taekwondo Premier League 2023 : दिल्ली में देश-विदेश के टॉप प्लेयर कर रहे हैं शिरकत, ताइक्वांडो प्रीमियर लीग में दिखाएंगे जलवा
नई दिल्ली :दुनिया की पहली ताइक्वांडो प्रीमियर लीग 2023 का आगाज शनिवार 25 जून को नई दिल्ली में हो गया है. इस टूर्नामेंट में 12 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं. इसका पहला चरण राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा और दूसरा राउंड नॉक आउट राउंड होगा. ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के संस्थापक निदेशक दुवुरी गणेश ने कहा कि यह दुनिया में पहली बार है कि ताइक्वांडो लीग को एक टीम गेम के रूप में खेला जा रहा है. राउंड रॉबिन मैच पहले राउंड से दूसरे राउंड के बाद खेले जाएंगे. इस लीग में नॉक आउट प्रणाली क्यूएफ, एसएम और फाइनल होगा. लीग के संरक्षक और नौ बार के डैन ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो ग्रांडमास्टर जून ली ने भरोसा जताया कि ये लीग जल्द ही विश्व स्तर पर लोकप्रिय होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम भारत में पहली बार ताइक्वांडो प्रीमियर लीग लॉन्च कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह कुछ ही समय में वैश्विक हो जाएगा. इसके लिए उन्हें दर्शकों के समर्थन की आवश्यकता है. साथ ही लोगों से इसको आगे बढ़ाने की भी अपील की है. भारत के नंबर वन खिलाड़ी पृथ्वीराज चौहान, नंबर दो शिवन शेट्टी और नंबर 3 नीतीश भारद्वाज और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नवीन संधू समेत शीर्ष खिलाड़ी लीग में नजर आएंगे. ये लीग 24 से 26 जून तक खेली जाएगी. इसमें खिलाड़ियों के लिए कई पुरस्कारों के अलावा 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी रखी है.
खेल की खबरें पढ़ें : |
(पीटीआई भाषा)