विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में जीत के लिए रेत कलाकृति से गुड लक का संदेश, देखें वीडियो - रेत कलाकृति से गुड लक का संदेश
Published : Nov 15, 2023, 10:47 AM IST
|Updated : Nov 15, 2023, 12:38 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिश के पुरी में विश्व कप सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया को 'गुड लक' संदेश के साथ एक सुंदर रेत कलाकृति बनाई. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि भारत की सेमीफाइनल में जीत पक्की है. उनका यह भी कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है. हालांकि घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. आज के इस खेल पर विश्व के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकीं हैं.