छठ घाट जाने से पहले महिलाओं ने बनाया ठेकुआ - Chhath Puja in delhi
सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर रविवार को व्रति पहला अर्घ्य देंगे. इससे पहले महिलाओं ने अर्घ्य में देने के लिए ठेकुआ बनाया. छठ में ठेकुआ का महत्व होता है और अन्य फलों के साथ ही इसे विशेष रूप से छठी मैया के लिए बनाया जाता है. राजधानी दिल्ली में छठ जोर शोर से मनाया जा रहा है. जगह-जगह छठ के लिए घाट बनाए गए हैं. व्रती महिलाएं छठी मैया को चढ़ाने के लिए पकवान तैयार कर रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST