हर बात पर OK-OK करते, मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' गाने पर महिला डांस VIDEO वायरल - Dance on song Mere Husband Mujhko Pyar Nahi Karte
पति-पत्नी की नोंकझोक में कुछ भी चलता है. लेकिन इसी दौरान अगर मौका सोशल गेदरिंग का हो तो पत्नियां भी पति पर तंज कसने से पीछे नहीं हटती. ये हम नहीं कह रहे बल्कि यूपी के अलीगढ़ में एक महिला गा-गाकर लोगों को बता रहीं है कि 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते'. जी हां इस गाने पर महिला के डांस का मेजदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST