'जल्लाद' बहू ने बुजुर्ग ससुर को बेरहमी से पीटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - woman beating elderly father in law in kashipur
अक्सर आपने दहेज के लिए ससुरालियों द्वारा बहू की पिटाई (Daughter-in-law beaten up by in-laws for dowry) और उत्पीड़न करने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जल्लाद बहू (hangman daughter in law) अपने पिता समान ससुर को बड़ी बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही है. मामला बाडागड़ी पट्टी के एक गांव का बताया जा रहा है. यह वीडियो बाडागड़ी पट्टी के एक गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में बहू ना सिर्फ बुजुर्ग ससुर की पिटाई कर रही है, बल्कि ईंट से भी उसके सिर पर वार करती दिख रही है. वहीं, इस महिला का वीडियो बना रहा शख्स बार-बार उसे बुजुर्ग की पिटाई न करने की अपील कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST