WHO चीफ का इंडिया कनेक्शन, गुजराती भाषा में अभिवादन, बॉलीवुड फिल्मों के मुरीद - डब्ल्यूएचओ प्रमुख केम छो मजा मां
डब्लूएचओ निदेशक ने कहा कि भारत से उनका स्पेशल कनेक्शन है. आज यहां होने पर उन्हें विशेष खुशी हो रही है. गेब्रेयेसस ने कहा कि हाईस्कूल में भारत के शिक्षकों ने उन्हें पढ़ाया. यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी की पढ़ाई के दौरान भी भारत के शिक्षकों ने मेरा मार्गदर्शन किया. भारत में पारंपरिक औषधि के बारे में उन्होंने काफी युवावस्था में ही जानकारी हासिल की. इसका श्रेय मेरे उन शिक्षकों को जाता है, जो भारत के थे. डब्लूएचओ निदेशक ने कहा कि जामनगर में जीसीटीएम की स्थापना कोई संयोग नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के शिक्षकों ने उन्हें ट्रैडिशनल मेडिसिन के बारे में बताया इसके लिए वे आभारी हैं. उन्होंने कहा कि वे बॉलीवुड फिल्में देखकर बड़े हुए हैं. स्विस आल्पस बॉलीवुड के फैन्स के लिए पसंदीदा जगह थी. जो पहली फिल्म मुझे याद है, जिससे मैं प्रभावित हुआ वह ममा इंडिया थी. संभवत: वे मदर इंडिया का जिक्र कर रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST