Viral Video: बर्थडे पर लंदन में बिटिया सना संग जमकर थिरके सौरव गांगुली - सौरव गांगुली का जन्मदिन
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने बर्थडे के मौके पर इस बार दादा अपने बर्थडे के मौके पर लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं और यहां उनका परिवार भी उनके साथ है. गांगुली की बर्थडे की शाम जैसे ही शुरू हुई तो उनके दोस्तो और परिजनों बर्थडे सेलीब्रेशन के लिए कोई होटल या बीच नहीं बल्कि लंदन की एक शांत हो चुकी सड़क पर ही जश्न का प्लान बना लिया. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सौरव गांगुली और उनके करीबी दोस्त बॉलीवुड के कुछ मशहूर गानों पर थिरकते दिख रहे हैं. वीडियो में गांगुली की बेटी सना और पत्नी डोना भी उनके साथ नाच रही हैं और गांगुली के जीवन की इस शाम को और भी यादगार बना रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST