हवा में उड़कर दिया मतदान का जागरूकता संदेश
कुल्लू: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, जिला कुल्लू में मंगलवार को चुनावों के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को पैराग्लाइडिंग के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता किया गया. जिला कुल्लू में पहली बार चुनाव आयोग ने इस तरह का प्रयोग किया. पैराग्लाइडरों ने आसमान में जागरूकता वाले फ्लैग लहराकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि कुल्लू जिला पर्यटन गतिविधियों के लिए जाना जाता है. ऐसे में पैराग्लाइडिंग कर मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST