मां के आगे पस्त पड़ा बाघ का हौसला, मौत के पंजे से गाय ने बछड़े को बचाया
पौड़ी जिले के धुमाकोट और रिखणीखाल के बाघ प्रभावित क्षेत्रों में इन दिनों बाघ की दहशत है. यहां बाघ अब भरी दोपहर में भी मवेशियों पर हमला कर रहे हैं. रिखणीखाल में बाघ के हमले का ऐसा ही एक वीडियो ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद किया है. रिखणीखाल के पापड़ी गांव के इस वीडियो में बाघ शिकार के लिए गायों के झुंड के पीछे भागता दिखाई दे रहा है. काफी देर पीछा करने के बाद आखिर में बाघ गाय के बछड़े पर झपट जाता है. गाय को जमीन पर गिराने के बाद बाघ जैसे ही बछड़े पर अपनी पकड़ मजबूत करता है वैसे ही दूसरी गाय पीछे से आकर बाघ पर हमला करती है. जिसके बाद बाघ अपने शिकार को छोड़कर वहां से भाग जाता है. बता दें इस क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है. वन विभाग की टीम इन क्षेत्रों में ड्रोन और ट्रैपिंग कैमरों के साथ साथ लाइव कैमरों से नजर रख रही है.